-
Advertisement
रेलवे ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, नवरात्रों में इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
मां दुर्गा के शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। इस बार नवरात्रों (Navratri) में लगने वाले मेलों को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से भी लोगों के लिए खास तैयारी की गई है। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे के कनीना खास और देशनोक रेलवे स्टेशन पर पांच ट्रेनों को ठहराव दिया है। नवरात्रों में नौ दिन ये ट्रेनें इन स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
यह भी पढ़ें:इस दिन से शुरू होगी कटरा की नई ट्रेन, जानिए सुविधा और किराया
बता दें कि ये ट्रेनें बीते कल से ठहराव करना शुरू कर चुकी हैं। अब आगामी 5 अक्टूबर तक ऐसा ही चलेगा। इन ट्रेनों में बीकानेर-दिल्ली, बीकानेर-दादर, बाड़मेर-ऋषिकेश और जोधपुर-जम्मू तवी ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि रेलवे (Railway) ने नवरात्र मेलों के लिए ये खास प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों का शेड्यूल तय कर दिया गया है। नवरात्र के दौरान ये ट्रेनें कनिना खास और देशनोक स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
यहा देखें शेड्यूल-
गाड़ी संख्या नंबर 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन कनीना खास स्टेशन पर दोपहर 2.42 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन यहां दो मिनट का ठहराव कर 2.44 बजे रवाना होगी। जबकि, गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन कनीना खास स्टेशन पर सुबह 10.37 बजे आएगी और 10.39 बजे वहां से रवाना होगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर देशनोक स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आएगी और 8.17 बजे रवाना होगी। जबकि, गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.28 बजे आगमन कर 10.30 बजे रवाना होगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय कनिना खास स्टेशन पर दोपहर 3.32 बजे आएगी और 3.34 बजे रवाना होगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 12458 दिल्ली सराय-बीकानेर कनीना खास स्टेशन पर दोपहर 1.34 बजे पहुंचेगी और फिर 1.36 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मू तवी ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 11.02 बजे आएगी और 11.04 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि, गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी-जोधपुर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 15.55 बजे आएगी और 15.57 बजे रवाना होगी। जबकि, गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन देशनोक स्टेशन पर दोपहर 3.10 बज आएगी और 3.12 बजे रवाना होगी। जबकि, गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 11.20 बजे आएगी और 11.22 बजे रवाना होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group