-
Advertisement
ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 127 केस किए दर्ज, 175 तस्कर गिरफ्तार
सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ (Operation Garuda) के तहत ड्रग ट्रैफिकिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने 127 केस दर्ज कर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत 600 संदिग्धों से पूछताछ की गई। सीबीआई ने इस दौरान भारी मात्रा में अलग-अलग ड्रग्स भ बरामद किए हैं। फिलहाल, सीबीआई इंटरनेशनल लिंक्स खंगाल रही है और आरोपी तस्करों से लगातार पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- अमित शाह के J&K दौरे से पहले दहशत का माहौल, उधमपुर में हुए दो विस्फोट
बता दें कि सीबीआई (CBI) ने ये बड़ी कार्रवाई इंटरपोल के साथ मिलकर ग्लोबल लेवल पर ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ की है। इस ऑपरेशन में इंटरपोल के कोर्डिनेशन की मदद से एनसीबी और राज्य पुलिस की भी मदद ली गई। इस ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर पुलिस शामिल है।
इतने ड्रग्स किए बरामद
इस ऑपरेशन में 3.29 किलो गांजा, 1365 ग्राम चरस, 1.150 किलो opium, 30 किलो poppy husk, 5.125 किलो हेरोइन, 33.80 ग्राम mephedrone, 87 टेबलेट, 11039 पिल्स, कैप्सूल, 122 इंजेक्शन, 87 सिरिंज buprenorphine, 946 टेबलेट alprazolam, 105.997 किलो tramadol, 10 ग्राम hash oil, 0.9 ग्राम ecstasy pills और 1.437 किलो intoxicant powder जब्त किया गया है।