-
Advertisement
![Shanky Thukral arrived in Ramlila of youth club Butran](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/shinkey-thukral.jpg)
युवा क्लब बटरान की रामलीला में पहुंचे शैंकी ठुकराल
नादौन की पंचायत बटरान में युवा क्लब की ओर से आयोजित रामलीला का उद्घाटन नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने किया। शैंकी ठुकराल को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि, ये बहुत खुशी की बात है कि हमारी नौजवान पीढ़ी भी धर्म के मार्ग पर चल रही है और लोगों के भगवान श्रीराम के ज्ञान को बांट रही है। आज के युग में युवाओं में इस तरह की श्रद्धा बेहद सराहनीय है।
शैंकी ने कहा कि आज हमें जरूरत है कि हम भगवान श्री राम के बताये मार्ग पर चलें, भगवान राम का मार्गदर्शन ही आज हम सबका उद्धार कर सकता है। उनकी तरफ से हर प्रकार का सहयोग क्लब को रहेगा।