-
Advertisement
कैबिनेट ब्रेकिंगः एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को अब मिलेगा 20,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक( Himachal Pradesh cabinet meeting) सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही है। प्रदेश सचिवालय में चल रही यह बैठक संभवतः जयराम सरकार की ये आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मौजूद नहीं है।
- बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस इन्टर्नज का स्टाइपेंड वर्तमान 17 हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया।
- वर्ष 2022-23 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) के विद्यार्थियों के लिए दो ट्रैक सूट (एक ग्रीष्मकालीन सत्र और एक शीतकालीन सत्र) निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से राज्य के 50 हजार लाभार्थी लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई और अहम फैसले लिए जाएंगे। कैबिनेट शुरू होने से पहले आईटीआई के वोकेश्नल टीचर का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय के गेट पर सीएम जयराम ठाकुर से मिला। कटउ के तहत तैनात वोकेश्नल टीचर ने अपने लिए पॉलिसी बनाए जाने की मांग की है।