-
Advertisement
बीजेपी स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक में माथापच्ची, कई सीटों पर फंस गया पेंच; नहीं हुआ फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बीजेपी में टिकट तय करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बीजेपी की टिकट तय करने पर 33 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए प्रदेश चुनाव समिति की नई दिल्ली (Delhi) में मीटिंग भी हुई थी। इसमें 35 सीटों पर जीत की संभावना रखने वाले प्रत्याशियों के अकेले-अकेले नामों के पैनल बनाकर संसदीय बोर्ड (parliamentary board) को भेजे गए हैं। ये हालात चारों संसदीय सीटों पर देखने को मिल रहे हैं। यह असमंजस की स्थिति शिमला, कांगड़ा और मंडी (Shimla, Kangra and Mandi) जैसे बड़े जिलों में भी देखने को मिल रही है। बीजेपी की ओर से 68 विधानसभा सीटों में 35 सीटों के जो नाम भेजे गए हैं, उनमें से अधिकतर तो सिटिंग एमएलए हैं। वर्तमान में बीजेपी के 43 विधायक हैं।
यह भी पढ़ें:इस शुभ मुहूर्त में भरेंगे सीएम जयराम ठाकुर नामांकन, कुल देवी का भी लेंगे आशिर्वाद
इनमें से दो निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के साथ हैं। अब चार विधायकों (four legislators) का जो पेंच फंसा है उनमें से देहरा, कांगड़ा, जोगिंदरनगर और नालागढ़ क्षेत्र आते हैं। इसके लिए खूब माथापच्ची हो रही है कि आखिर किसे फाइनल करें और किसे नहीं। वहीं दो मंत्रियों और 12 बीजेपी के विधायकों के यहां एंटी इनकंबेंसी फैक्टर (anti incumbency factor) होने से भी संसदीय बोर्ड को दो से तीन नाम भेजे गए हैं। बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें चर्चा के बाद प्रदेश में 68 में से 35 सीटों पर एक-एक और बाकी 33 सीटों पर दो से तीन नामों की सूची बनाकर संसदीय बोर्ड को भेजी गई है। नई दिल्ली में सुबह साढ़े बजे शुरू हुई यह बैठक शाम सात बजे तक चली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group