-
Advertisement
हरोली पर हैं बीजेपी की नजरें टेढ़ी,चार बार से लगातार हार रही भगवां पार्टी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In Himachal) का दौर चल रहा है। आज हम बात करेंगे जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र (Haroli Assembly Constituency) की। यहां अभी कांग्रेस काबिज है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार हरोली सीट पर किसकी दावेदारी होगी यह तो यहां की जनता ही तय करेगी। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान हरोली क्षेत्र में 54.44 प्रतिशत वोट मतदान हुआ था। तब कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के राम कुमार (Ram Kumar of BJP) को 7,377 वोटों के अंतर से हराया था।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार धुरंधर रूठों को मनाने के लिए फिल्ड में उतरे, करेंगे डैमेज कंट्रोल
इससे पहले हरोली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के (Mukesh Agnihotri) मुकेश अग्निहोत्री को चुना था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री को जीत दिलवाई। मुकेश इस सीट पर अब तक चार मर्तबा लगातार जीत दर्ज करा चुके हैं। बीजेपी इस सीट को किसी तरह से कांग्रेस (Congress) के कब्जे से छुडवाना चाहती है। वर्ष 2017 में यहां कुल 81,198 वोटर थे। यह सीट 2008 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। याद रहे कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होनी है और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित होना है।