-
Advertisement
डॉ राजेश बोले, देहरा के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करेंगे
पंकज नरयाल/ देहरा। विधानसभा क्षेत्र देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate from Dehra) डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि वह देहरा क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य किया है और आगे भी करेगी। डॉ राजेश ने कहा कि जो दायित्व उन्हें पार्टी आलाकमान ने उन्हें सौंपा है उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश-प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है उससे हम सब बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस शासनकाल में भ्रष्टाचार बड़ा है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। बीजेपी सरकार ने इसकी जांच की लीपापोती कर लोगों की आंखों में धूल झोंकी है। डॉ राजेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इसके गुनहगारों को सलाखों के पीछे करेंगे।
यह भी पढ़ें- डॉ राजेश शर्मा पर कांग्रेस ने देहरा में यूं ही भरोसा नहीं जताया-कारण है बेहिसाब
डॉ राजेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते चार उप चुनावों में कांग्रेस की एकता व लोगों के विश्वास से पार्टी ने बीजेपी को चारों खाने चित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) की उल्टी गिनती इन्ही उप चुनावों से शुरू हो गई थी,जो अब विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections) में पूरी तरह बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी। डॉ राजेश शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें अब घर पर नहीं बैठना है। उन्होंने कहा कि लोगों को बीजेपी के किसी भी प्रलोभन व दुष्प्रचार से लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन पर क्षेत्र के विकास और लोगों की भावना को देखते हुए उन्हें इस चुनाव क्षेत्र की सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि अब इसकी जिम्मेदारी देहरा (Dehra) के लोगों की है कि उन्हें भारी मतों से जीता कर उन्हें इस क्षेत्र की सेवा का मौका देंगे।