-
Advertisement
ठियोग में बीजेपी नेता की बदजुबानी, सरेआम कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल
हिमाचल में चुनावी माहौल गर्मा रहा है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी जमकर प्रचार में जुटे हुए हैं। इस माहौल में नेताओं की बदजुबानी भी शुरू हो गई है। शिमला जिले के ठियोग में बीजेपी नेता ने भरी जनसभा में सरेआम काट देने की बात कह डाली। सारा वाक्या तब हुआ जब ठियोग से बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया और उस दौरान बीजेपी नेता ने सरेआम काट देने की बात कही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में ये हैं वो कैंडिडेट जिन पर चुनाव आयोग की पैनी नजर
ठियोग से बीजेपी प्रत्याशी अजय श्याम ने जब नामांकन पत्र दाखिल तो ठियोग बस स्टैंड पर एक जनसभा रखी गई थी। इसे संबोधित करने बीजेपी नेता संदीपनी भारद्वाज स्टेज पर आए। वहां लोगों ने पहले उनके लिए जय श्री राम के नारे लगाए।अपने संबोधन में भारद्वाज ने एक वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार उनकी भट्टाकुफर में चुनाव ड्यूटी लगी। तब अशोक कंवर और गुड्डू ने कहा कि हम डांगरू (दराट) लाएं हैं। भाई जी बताओ किसकी गर्दन काटनी है। इसके बाद भारद्वाज स्टेज से बहुत कुछ कह गए। इस पूरे वाक्ये का वीडियो भा वायरल हो रहा है। उधर अशोक कंवर और गुड्डू ने डांगरू वाली बात का खंडन किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस में केस दर्ज किया गया है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसकी जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। जाहिर है संदीपनी भारद्वाज बीजेपी के वरिष्ठ नेता है और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करीबी माने जाते हैं।