-
Advertisement
शमशी के पास अनियंत्रित हुई बाइक, दो युवाओं ने अस्पताल में तोड़ा दम
कुल्लू। जिला में एक सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक बाइक एचपी-34 डी 8062 (Bike HP-34 d 8062) शमशी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बाइक पर दो युवक सवार थे। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत (Death of both the youths) हो गई। हालांकि इन दोनों घायल युवकों को अस्पताल में पहुंचाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बीच सड़क स्किड हुई बाइक, व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
मृतकों की पहचान ट्विंकल ठाकुर उर्फ सन्नी (Twinkle Thakur aka Sunny) पुत्र नारायण चंद्र शास्त्री नगर उम्र 24 वह अमन कुमार (Aman Kumar) पुत्र स्व नील कुमार उम्र 22 वर्ष वासी लंका बेकर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन दोनों घायल युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।