-
Advertisement
हिमाचल में नशे पर कार्रवाई: 42 पेटी अवैध शराब सहित चरस की खेप पकड़ी
मंडी/चंबा। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के बीच पुलिस ने रविवार को बड़ी नशे की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जहां शराब की खेप पकड़ी है। वहीं चंबा जिला में काफी मात्रा में चरस पकड़ी है। पुलिस ने सारा नशा कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: प्रदेश में अब तक पकड़ी 9 करोड़ की अवैध शराब
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) में राज्य अबाकारी विभाग (Excise Department) और पुलिस की टीम ने टिकरी मुशेहरा में नाके के दौरान अंग्रेजी शराब की 42 पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस ने सारी शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) के बीच यहां इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से और कैसे पहुंची। मामले की पुष्टि करते हुए ईटीओ मोहित शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई 42 पेटियों में से 41 पेटियां पूरी भरी हुई हैं जबकि एक पेटी में 11 बोतलें हैं। उन्होंने बताया कि अवैध शराब (Illegal liquor) की यह बड़ी खेप घर के पास एक अस्थाई गोदाम से बरामद हुई है। गोदाम को सील कर दिया गया है। पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है।
कैरी बैग लेकर आ रहा व्यक्ति पुलिस को देख घबराया
इसी तरह से चंबा (Chamba) पुलिस की स्पेशल टीम ने एक व्यक्ति से 688 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान टेक राम (32) पुत्र डील राम चुराह के रूप मे हुई हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने गुनुनाला के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन को चेक किया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक कैरी बेग लेकर आ रहा था। जैसे ही उसने नाके मे पुलिस टीम को देखाएतो वो घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के बैग से 688 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।