-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: प्रदेश में अब तक 36,008 विशेष श्रेणी के लोगों ने डाला वोट
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) के लिए 12 नवंबर को मतदान (Voting) होगा। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार डाक मतपत्र की व्यवस्था की है। जिसके तहत चुनाव आयोग (Election Commission) की टीमें 80 साल से अधिक उम्रदराज लोगों और दिव्यांगों का मतदान उनके घर पर ही जाकर करवा रहा है। चुनाव आयोग इसके अलावा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों के मतदान भी करवा रहा है। मतदान (Vote) करने के लिए 12 डी फार्म भर पर जिला चुनाव आधिकारी को देने के बाद मतदान करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रदेश भर में 2852 मत डलवाए। अब तक प्रदेश भर में डाक मतपत्र (Postal Ballot) से 36,008 वोट डाले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक 12,893 विशेष श्रेणी के लोगों ने किया मतदान, यहां जाने डिटेल
अब तक डाले गए मतों में 80 वर्ष से अधिक आयु के 29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग (Divyang) तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी चुनाव विभाग (Election Department) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि चंबा जिले में 1298, कांगड़ा में 6428, लाहुल-स्पीति में 246, कुल्लू में 2632, मंडी में 9382, हमीरपुर में 2533, ऊना में 2290, बिलासपुर में 2911, सोलन में 1916, सिरमौर में 1513, शिमला में 4536 तथा किन्नौर में कुल अब तक 323 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मत डाले जा चुके हैं।