-
Advertisement
![high-court](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/high-court-hammer.jpg)
नौसेना अधिकारी की पैराग्लाइडिंग करते समय हुई मौत पर सरकार से जवाब तलब
शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाडिंग के बढ़ते हादसों पर कड़ा संज्ञान लिया है। नौ सेना अधिकारी की पैराग्लाडिंग (Paragliding) करते समय हुई मौत पर अदालत ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। केरल निवासी बिबिन देव (Bibin dev) की मौत की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विरेंदर सिंह (Justice Tarlok Singh Chauhan and Justice Virender Singh) की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बीड बिलिंग में पैरागलाइडर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के जवान की गई जान
खबर के अनुसार यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कुछ ही मिनटों में उसका ग्लाइडर नीचे आ गया। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। देव नौसेना में पायलट के पद पर कार्यरत थे। नियमों के अभाव के कारण पिछले कुछ वर्षों में दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
बिलिंग में पिछले दो महीनों में यह तीसरी पैराग्लाइडिंग दुर्घटना है। पिछले महीने मिजोरम निवासी सेना के जवान की उस समय मौत हो गई थी जब उसका पैरा ग्लाइडर बिलिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एक अन्य दुर्घटना में गाजियाबाद के एक पर्यटक और उसके सहायक की भी बिलिंग से उड़ान भरने के दौरान मौत हो गई थी।