-
Advertisement
कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, बेटों से मारपीट पर बंबर ठाकुर ने किया चक्का जाम
घटना की जानकारी जैसे ही बंबर ठाकुर को मिली तो वह भड़क गए और सड़क पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश नड्डा ने उनके दोनों बेटों के साथ मारपीट करवाई है। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मारपीट करने वाले हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए थे और पुलिस ने उन्हें मौके से भागने में मदद की। घटना के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक कोर्ट (Traffic Court) रोड से डाइवर्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हरीश नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह स्वयं मौके पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाने के लिए चौकी पहुंच गए हैं।