-
Advertisement
हिमाचल: वोट डालते वीडियो बनाने के मामले में दो पर होगी FIR, डीसी कांगड़ा ने दिए आदेश
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान का वीडियो (Video of Voting) क्लिप वायरल मामले में अब एफआईआर होगी। इसको लेकर डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने डीएसपी देहरा को दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी) डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान (Vote) के दिन कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Constituency) के मतदान केंद्र सनोट और सकरी में चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के 2 मामले ध्यान में आए थे। ये मामले 2 अज्ञात मतदाताओं द्वारा अपना वोट डालते वीडियो क्लिप (Video Clip) बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा कराने के थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: सरकार बनाने में थर्ड जेंडर भी आया आगे, 68% ने किया मतदान
इन मामलों में निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) देहरा ने जांच के उपरांत अवगत कराया कि दोनों मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया था। सनोट में वीडियोग्राफी और सकरी में वेब कास्टिंग की गई थी। सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदाताओं को मोबाइल (Mobile) फोन अंदर ना ले जाने को लेकर बार बार हिदायत दी गयी थी। लेकिन वीडियो क्लिप से स्पष्ट है कि 2 मतदाता जानबूझ कर अपना मोबाइल अंदर ले गए और उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया। मतदाताओं की पहचान नहीं हो सकी है। डीएसपी देहरा (DSP Dehra) से 2 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।