-
Advertisement

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पर हो सकती एफआईआर दर्ज, एक्शन की तैयारी
शिव राज (Shivraj) मध्यप्रदेश की सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (actress richa chadha) को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ऋचा चड्ढा की टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता जगजाहिर होती है। इस मामले में शिकायत मिली है और इसकी जांच के बाद एक्ट्रेस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा ने गलवान को लेकर एक ट्वीट किया है। उसी पर अब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि ऋचा चड्ढा ने जो बयान दिया है उससे राष्ट्र भक्त आहत हुए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सेना है सिनेमा नहीं है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर पीओके को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैंण् हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे लेकिन इस मामले पर ऋचा चड्ढा ने जो कहा वो हर भारतीय के लिए हैरान करने वाला था।
यह भी पढ़ें:अब बिना मंजूरी अमिताभ बच्चन की तस्वीर, आवाज, नाम का नहीं होगा इस्तेमाल
देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है।और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। pic.twitter.com/ZXx3XCMARp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 25, 2022
कभी माइनस 30 डिग्रीए 45 डिग्री में रहकर तो देखो कभी लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके तो देखो सेना का श्रम और बलिदान समझ में आ आएगा. रील लाइफ (Reel Life) और रियल लाइफ में अंतर होता हैण् वह सेना है सिनेमा नहीं कि मुंह उठाया और कुछ भी बोल दिया। उन्होंने कहा है कि एक्ट्रेस सेना का सम्मान करना सीखे। श्रद्धा वाल्कर के 35 टुकड़े कर दिए उस पर उसने चुप्पी साधी हुई है मगर सेना पर बयानबाजी की जा रही है। वहीं इस संबंध में अनुपम और अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि देश की बुराई खुद को फेमस करना कायरता है। यह छोटे लोगों का काम है। इससे सेना का सम्मान दांव पर लगा है। इससे शर्मनाक क्या हो सकता है। वहीं अक्षय कुमार ने कहा है कि किसी को भी हमारी आर्मी के प्रति अहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि इस बिहेवियर को देखकर मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुआ हूं। वो सच में एंटी.इंडिया फील करते हैंण् दिल की बात जुबान पर आ ही जाती है और फिर ये पूछते हैं कि लोग बॉलीवुड को बायकॉट क्यों करना चाहते हैं। बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कही थी यह बात बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि देश के लिए जीते तो हम सभी हैंए देश के लिए मरता कौन हैए देश के लिए बलिदान कौन करते हैं हमारे सेना के जवान नए कम से कम इतनी तो तमीज हम में रहे कि उनके बलिदान का हम सम्मान करेंए उस पर व्यंग न करें उस पर हम इस तरह के हल्के वक्तव्य न दें जो भी ऐसा करते हैं भले ही वो महान कलाकार हों उसकी हम निंदा करते हैंए पूरा देश हमारी सेना के साथ है और इसलिए है कि हमारी सेना है तो हम सुरक्षित हैं।