-
Advertisement
डाडासीबा में स्कूटी स्किड होने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
डाडासीबा। देहरा (Dehra) में डाडासीबा के पास एक एक्सीडेंट (Accident) हो गया। इसमें एक किशोर की मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कूटी के स्किड होने से हुआ। इसमें 18 वर्षीय विशाल (Vishal) की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय छोटा भाई साहिल गंभीर जख्मी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरड़ डोगरी के गांव मंगाली से 2 सगे भाई शादी समारोह में भाग लेने डाडासीबा जा रहे थे। डाडासीबा के पास नंगल चौक में स्कूटी स्किड हो गई। इसमें उन दोनों को गहरी चोटें आ गई। दोनों को सिर में ही चोटें आईं।
यह भी पढ़ें:ऊना में टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
इसके बाद इन दोनों को सिविल अस्पताल डाडासीबा ले जाया गया, लेकिन यहां से दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मगर उन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। जैसे ही 108 एंबुलेंस पहुंची तो बड़े भाई विशाल ने दम तोड दिया। उसके शव को देहरा के शवगृह में रखा गया हैए जबकि छोटे भाई को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) ले जाया गया। दोनों भाइयों के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी माता ही उनका पालन पोषण कर रही थी। वहीं इस संबंध में चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी डाडासीबा सुरजीत कुमार ने बताया कि बीती रात गांव नंगल चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त स्कूटीपर विशाल व साहिल शादी में जाने के लिए निकले थे कि डाडासीबा (Dadasiba) के पास हादसे का शिकार हो गए। बड़े भाई की मौत हुई है और छोटे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करके स्कूटी को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।