-
Advertisement
छोटी काशी महोत्सव में दिखेगी पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान, कला एवं संस्कृति की झलक
मंडी। हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाले जिला मंडी (Mandi) में पहली बार कला, परंपरा व संस्कृति को प्रदर्शित करने व सहेजने के लिए छोटी काशी महोत्सव (Chhoti Kashi Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 14 जनवरी को जिला प्रशासन मंडी और कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से करवाया जा रहा है। जिसमें मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों की पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान, कला एवं संस्कृति की झलक (Glimpse of Culture) एक ही स्थान पर सभी को देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें:विंटर कार्निवाल: स्थानीय महिलाओं का पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर कैटवॉक, दिखाई पुरातन संस्कृति
मंडी में पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रकार के समारोह के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि पहली बार मंडी शहर में इस बार छोटी काशी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें पारंपरिक खान-पान, वेशभूषा, नाटी, नाटक, कविताएं आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही मंडी जिला की विभिन्न घाटियों के स्थानीय परिधानों को लेकर एक फैशन शो (Fashion show) भी होगा। वहीं छोटी काशी महोत्सव के दौरान मंडी कलम और मंडी के पारंपरिक जेवरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान हिन्दूओं के 16 संस्कारों पर आधारित एक मंडयाली नाटक का मंचन किया जाएगा। रितिका जिंदल ने बताया कि समारोह के अंत में शहर में एक हेरिटेज टेम्पल वॉक (Heritage Temple Walk) भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसमें एक गाइडेड टूर की तरह सभी को मंडी के ऐतिहासिक मंदिरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं का सहयोग जिला प्रशासन को मिला है और इसे सभी मंडी वासियों के सहयोग से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने सभी से इस छोटी काशी महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आहवान भी किया।