-
Advertisement
सीएम सुक्खू के गृह जिला के हाल, पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे इस गांव के ग्रामीण
हमीरपुर। प्रदेश सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना के दावे प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) के गृह जिला में ही फेल होते दिख रहे हैं। हमीरपुर जिला के एक गांव के लोग पीने के पानी (Drinking Water) की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। यह गांव हमीरपुर जिला के धनोटला गांव है। यहां गर्मियों की बात को छोड़ो सर्दी के मौसम में भी पीने को पानी नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि गांव में सरकारी नल तो है लेकिन उनमें जल की बूंद तक नहीं टपकती है। आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राकृतिक कुओं व बाबड़ियों पर निर्भर है।
यह भी पढ़ें:डीजल के दाम बढ़ने पर अब मालभाड़े में बढ़ौतरी की तैयारी, जनता पर पड़ेगी मंहगाई की मार
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला (Hamirpur District) मुख्यालय से कुछ ही दुरी पर स्थित नेरी पंचायत का धनोटला गांव आजादी के सात दशकों के बाद भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि हमीरपुर जलशक्ति विभाग (Hamirpur Jal Shakti Department) हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत 100 प्रतिशत परिवारों को जोड़ने के झूठे दावे कर सरकार को गुमराह कर रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि जलशक्ति विभाग के अधिकारी कागजी विकास के दम पर खोखली रिपोर्ट तैयार कर सरकार को गुमराह कर रहा है। ग्रामीणों की माने तो गांव में 13 परिवार रहते है जिनकी आबादी 7 दर्जन के करीब है लेकिन दशकों पहले जो आधा दर्जन के करीब नल लगे हैं वह भी विभागीय लापरवाही के चलते सालों से सूखे पड़े है।
जिला हमीरपुर मे विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 3 जनवरी 2023 तक जलशक्ति विभाग ने भोरंज डिवीजन मे 98.48 प्रतिशत. बमसन मे 97.04 प्रतिशत, बिझड़ी मे 97.84 प्रतिशत, हमीरपुर मे 100 प्रतिशत, नादौन मे 99.31 प्रतिशत, और सुजानपुर मे 99.89 प्रतिशत परिबारों को हर घर नल हर घर जल योजना से जोड़ा जा चुका है, लेकिन जलशक्ति विभाग की रिपोर्ट कितनी सही है। इस बात का अंदाजा तो हमीरपुर जलशक्ति विभाग की रिपोर्ट खोल रही है। कि आज भी धनोटला गांव के लोगों तक जल तो दूर नल तक नहीं पंहुचा पाया है।
क्या कहते हैं जलशक्ति विभाग के अधिकारी
वहीं इस बारे में जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय ठाकुर ने बताया कि धनोटला गांव के लोगों को अभी तक इस योजना से नहीं जोड़ा जा सका है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली है। दस दिनों में इस गांव के हर घर को नल व जल व्यवस्था से जोड़ दिया जाएगा।