-
Advertisement
सुक्खू सरकार का एक और तोहफा: निराश्रितों को हर साल मिलेगा 10 हजार वस्त्र अनुदान
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने निराश्रित बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मूक-बधिरों को एक ओर तोहफा दिया है। सुक्खू सरकार ने इन सभी को प्रतिवर्ष 10 हजार वस्त्र अनुदान (Clothing Grant) देने का ऐलान किया। इसमें 5000 गर्मियों के कपड़ों के लिए और 5000 सर्दियों के कपड़ों के होंगे। यह ऐलान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला जिले के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम के दौरे के दौरान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, निराश्रित महिलाओं और मूक-बधिर बच्चों (Old Age Homes, Orphanages, Destitute Women and Deaf Children) को प्रति व्यक्ति 10,000 रुपए प्रति वर्ष वस्त्र अनुदान दिया जाएगा। जिससे वह अपने लिए गर्मी और सर्दी के कपड़े खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार की पहली गारंटी में खुशी की घंटी, एक लाख युवाओं को नौकरी की आस
सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार समाज के इन वंचित लोगों को बेहतर परिधान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों से भी बातचीत की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएम (CM) ने संबंधित अधिकारियों को वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों, बेसहारा बच्चों और महिलाओं के साथ बड़े त्योहार मनाने के निर्देश दिए, ताकि उनमें अपनेपन की भावना पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनाथालयों, निराश्रित महिलाओं और वृद्धाश्रमों में रहने वाले सभी लोगों को उत्सव भत्ते के रूप में 500 रुपए देने की घोषणा की है, ताकि वे भी अन्य लोगों की तरह त्योहार मना सकें। शनिवार को ततापानी जाते समय सीएम का धामी, टिक्केरघाटी, मांडरी, बागीपुल आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।