-
Advertisement
खिलौनों पर सरकार की पैनी नजर-18,600 किए गए जब्त, पढ़े कारण
खिलौने भी कम महत्व की चीज नहीं है,इसलिए तो सरकार की इन पर नजर है। ये वो खिलौने हैं जो आयात हो रहे हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सीबीआईसी के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात (Import of Toys) पर नजदीक से नजर रखे हुए है। सीमा शुल्क विभाग गुणवत्ता नियंत्रण तथा सुरक्षा मानदंड (Security Norms) को दरकिनार करने के नए-नए तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है।
Indian Customs has been closely monitoring and addressing the problem of import of toys which do not meet BIS standards. https://t.co/w0OMyHkghO pic.twitter.com/ozJfnRe3qN
— CBIC (@cbic_india) January 14, 2023
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) बीआईएस का गुणवत्ता चिन्ह ना होने और नकली लाइसेंस का इस्तेमाल करने की वजह से देशभर के हवाई अड्डों और मॉल में हैमलीज और आर्चीज सहित प्रमुख खुदरा स्टोरों से एक माह में 18600 खिलौने जब्त किए गए हैं। सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा मानदंड को दरकिनार करने के नए तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है। इसके लिए बोर्ड बीआईएस और डीजीएफटी यानी विदेश व्यापार महानिदेशालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।
Hamleys / Archies are brand they will not smuggle the toys. That means these toys were cleared by Indian Customs if they did not have BIS how clearance was given? @cbic_india @nsitharaman Need to check on these . pic.twitter.com/QQhSIG5j6v
— Mrs Ganguly (@sshivamca) January 13, 2023
सीबीआईसी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय सीमा शुल्क विभाग बीआईएस मानकों को पूरा नहीं करने वाले खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी और निपटान कर रहा है। खिलौनों के अलग-अलग हिस्सों के आयात के जरिए बीआईएस प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए अपनाए जा रहे नए तौर- तरीकों से निपटा जा रहा है। सीबीआईसी (CBIC) की यह टिप्पणी एक ट्वीट के जवाब में की गई है। उस ट्वीट में सवाल उठाया गया था कि बीआईएस गुणवत्ता चिह्न (BIS Quality Mark) नहीं होने के बावजूद आयातित खिलौनों को सीमा शुल्क विभाग से निकासी किस तरह मिल गई।