-
Advertisement
विद्युत विभाग को 70 लाख का चूना, तीन दिन बाद लेंगे बड़ा एक्शन
विद्युत विभाग के मंडी जोन के उपमंडल सुंदरनगर में उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को 70 लाख रूपयों का चूना लगा दिया गया है। विद्युत उपमंडल के तहत उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली का बिल जमा न करवाने के कारण विभाग को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है। बार-बार चेतावनी के बावजूद भी उपभोक्ता बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। यह आंकड़ा पिछ्ले करीब एक वर्ष से करीब 70 लाख रूपए तक पहुंच चुका है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं के साथ विभाग ने भी अब कड़ाई से निपटने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से लोगों को 28 जनवरी तक लंबित बिजली बिलों के भुगतान का समय दिया है। इसके उपरांत जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करवाएंगे उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।