-
Advertisement
शिमला: पर्यटक की गाड़ी से नगदी सहित अन्य सामान चोरी, आईजीएमसी में दो चोर धरे
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) घूमने आए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों (Thieves) ने नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने कुफरी में घटना को अंजाम दिया और गाड़ी से 15 हजार की नगदी उड़ा ली। पीड़ित पर्यटक (Tourist) ने इसकी शिकायत ढली थाना में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में नकली नोट छपाई का मास्टरमाइंड धरा, दुकान में चला रहा था फेक करंसी
पुलिस को सौंपी शिकायत में उत्तर प्रदेश के महेंद्र चौहान ने बताया कि उसने रेडिसन होटल के पास अपनी गाड़ी खड़ी परिवार के साथ घूमने गया था। जब वह वापस गाड़ी के पास लौटा तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और अंदर से गाड़ी के कागज, लेडीज पर्सए 15000 रुपए व अन्य सामान गायब था। शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी चीजों को मिलाकर लगभग 50,000 रुपए की चोरी हुई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जिससे चोरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
आईजीएमसी में चोरी करने पहुंचे दो शातिर धरे
राजधानी शिमला के आईजीएमसी (IGMC) हॉस्पिटल में दो युवक चोरी के इरादे से ऑफिस में घुस गए। स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर बहस बाजी करने लगे। बताया गया कि नवीन ठाकुर जो कि शिमला का ही रहने वाला है और आईजीएमसी में डॉक्टर है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह नाइट शिफ्ट में आईजीएमसी में ड्यूटी कर रहा था दो अनजान युवक उसके ड्यूटी रूम में आए। स्टाफ नर्स शिप्रा ने बताया कि यह दोनों पहले भी यहां आए थे और पर्स से 3500 रुपए निकालकर भाग गए। आईजीएमसी स्टाफ ने सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की मदद से एक चोर को पकड़ा और दूसरा भाग गया। स्टाफ ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी कॉल की और युवक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में दूसरे चोर को भी पकड़ लियाए लेकिन नाबालिग (Minor) होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल उम्र 21 साल के रूप में हुई हैए जबकि दूसरा नाबालिग है। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।