-
Advertisement
हमीरपुर पहुंचे सीएम सुक्खू का भव्य स्वागत, विधायक ने सीएम को भेंट किया त्रिशूल
हमीरपुर। हिमाचल का सीएम (CM) बनने के बाद शनिवार को अपने गृह जिला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का जोरदार स्वागत किया। सीएम सुक्खू के आगमन पर हमीरपुर (Hamirpur) के गांधी चैक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विधायक आशीष शर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया और एक त्रिशूल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सीएम को देखने और उनके स्वागत के लिए बाजार में भारी समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने तीन दिवसीय दौरे पर हमीरपुर आए हैं। वह आज जहां हमीरपुर में गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम के बाद रात को सर्किट हाउस में रुकेंगे।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू 5 स्टार होटल छोड़ सरकारी गेस्ट हाउस में रूके, चार्टड प्लेन भी छोड़ा
वहीं कल यानी रविवार को सीएम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन (Nadaun) जाएंगे। नादौन के पास उनकी जनसभा होगी। बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करीब दो बजे हमीरपुर पहुंचे। हालांकि उनका 11:45 बजे हमीरपुर पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन शिमला (Shimla) से ही देरी हो गई। वहीं गांधी चौक हमीरपुर पर काफी तादाद में उनके नागरिक अभिनंदन के लिए भीड़ जुटी हुई है। गांधी चौक को खूब सजाया गया है। सीएम बनने के बाद हमीरपुर में यह उनकी पहली जनसभा हो रही है।