-
Advertisement
हिमाचल में विदेशी पर्यटक ने किया सुसाइड, महिला मित्र के साथ आया था मनाली
मनाली। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में एक विदेशी युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह घटना मनाली थाना क्षेत्र के तहत जगत सुख के एक होम स्टे में घटित हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली (DSP Manali) हेम चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जगतसुख गांव में फ्रांजी पानी होमस्टे में एक रूस (Russia) के रहने वाले विदेशी नागरिक ने आत्महत्या कर ली है। जांच करने पर विदेशी नागरिक की पहचान नयकिता क्रायलॉव पुत्र क्रायलॉव बोरिस निवासी रशियन फेडरेशन मॉस्को रिजन क्रांसो गोरसक लेनिना स्ट्रीट 42330 जिसका पासपोर्ट नंबर 4374691 जो कि 17 नवंबर को जारी किया गया था। यह विदेशी नागरिक अपनी एक महिला मित्र एलिसा लजारेवा के साथ 31 जनवरी 2023 को मनाली घूमने आया था।
यह भी पढ़ें: शिमला के रिज पर पर्यटकों ने स्पीकर बजाकर लगाए ठुमके, तोड़ी धारा 144 – सोई रही पुलिस
यह दोनों ही जगतसुख के होम स्टे फ्रांजी पानी में इकठ्ठे रुके थे, लेकिन किसी बात को लेकर इन दोनों में बहस हो गई थी। विदेशी नागरिक की महिला मित्र ने पुलिस को बताया कि वो गोवा में 26 दिसंबर को पहुंची थीए जबकि उसका दोस्त पहले से ही गोवा (Goa) में मौजूद था। गोवा में कुछ दिन साथ मे रहने के बाद 31 दिसंबर को मनाली पहुंचे थे। पिछले कल ही इस विदेशी महिला ने अलग मनाली में दूसरे होटल प्रीमियर में कमरा ले लिया था। उस का कहना है कि नयकिता डिप्रेशन से पीड़ित था, जिसे बॉर्डलाइन नाम की बीमारी कहते है। महिला मित्र ने उस पर शराब पीने का आरोप लगाया। हेम चंद वर्मा ने बताया कि सेक्शन 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विदेशी नागरिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group