- Advertisement -
मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane) के निर्माण से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत डैहर, बरोटी, सोहर, चनोल और तलेली के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर से मिला। ग्रामीणों को फोरलेन से संबंधित आ रही परेशानियों को लेकर समस्या के बारे में सोहनलाल ठाकुर को अवगत करवाया। सोहनलाल ठाकुर ने प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों (NHAI Officials) तथा ग्रामीणों के साथ एक संयुक्त बैठक की। ग्रामीणों द्वारा डैहर से त्रिफालघाट क्रॉसिंग में सब.वे नहीं होने से दुर्घटना का खतरा होना मुख्य समस्या बताई गई।
सोहनलाल ठाकुर (Sohan Lal Thakur) ने एनएचएआई के अधिकारियों को सब.वे का निर्माण करने के निर्देश दिए। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने सब.वे निर्माण के लिए बजट ना होने की बात रखी। सोहनलाल ठाकुर ने एनएचएआई को सब-वे के निर्माण करने के लिए प्रोपोजल तैयार करने का निर्देश दिया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जैसे ही एनएचएआई द्वारा सब-वे निर्माण (Sub Way construction) का प्रोपोजल तैयार किया जाता है वैसे ही इसके निर्माण के अतिरिक्त बजट के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से बात कर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा। वहीं सोहनलाल ठाकुर ने प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक सबवे का निर्माण नहीं हो जाताए तब तक डैहर त्रिफालघाट क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइट (Traffic Light) लगवाई जाए।
- Advertisement -