-
Advertisement
सीएम सुक्खू बोले: एक-दो दिन में सुलझा लेंगे सीमेंट विवाद, जरूरत पड़ी तो करेंगे सख्त कार्रवाई
शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) करीब 10 दिन बाद आज दोपहर बाद शिमला (Shimla) लौटे। शिमला लौटते ही सीएम सुक्खू ने दो माह से चले आ रहे सीमेंट विवाद पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। सीएम सुक्खू ने कहा कि आज वह सीमेंट विवाद (Cement Dispute) को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में हम दोनों पक्षों से बात कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। सीएम सुक्खू ने कहा बताया कि अब यह विवाद और लंबा नहीं चलेगा। इस विवाद को एक या दो दिन में सुलझा लिया जाएगा। सीएम सुक्खू ने एक बार फिर ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) का पक्ष लेते हुए कहा कि इस विवाद से उन्हें घाटा हो रहा है। सरकार फिलहाल सीमेंट विवाद को सुलझाने में लगी हुई है। एक या दो दिन में इसे सुलझा लिया जाएगा। इसमें यदि अब हमे कड़े कदम उठाने पड़े तो सरकार उससे भी गुरेज नहीं करेगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल और गोवा मिलकर करेंगे पर्यटन और निवेश पर काम, विशेष पैकेज भी करेंगे तैयार
वहीं अपने दिल्ली दौरे को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में पांच केंद्रीय नेताओं मंत्रियों से मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा और सहयोग की अपील की गई है। सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और प्रोजेक्ट बनाकर भेजने को कहा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को केंद्र से प्रोजेक्ट के लिए धन मिलता है। लेकिन पिछली जयराम सरकार (Jai Ram Govt) जो डबल इंजन की सरकार का दम भरती थी, वह यह पैसा केंद्र से नहीं ले पाई है। हमने इसको लेकर केंद्रीय नेताओं से चर्चा की है और उनसे हिमाचल के प्रोजेक्टस के लिए पैसा देने की अपील की है।
मार्च अप्रैल में बहाल होंगी भर्तियां
वहीं हमीरपुर कर्मचारी चयन बोर्ड (Hamirpur Staff Selection Board) के तहत लटकी भर्ती पर सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्हें शिक्षा सचिव की रिपोर्ट मिल गई है। कर्मचारी चयन आयोग के तहत जिन परीक्षाओं के रिजल्ट अभी आने बाकी है, उन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक हुए थे। सीएम सुक्खू ने कहा कि सारी चीजों को देखते हुए सरकार मार्च अप्रैल माह में भर्तियों को बहाल कर देगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि करीब 10 दिन शिमला से बाहर रहने के बाद आज सीएम सुक्खू शिमला लौटे। सीएम ने इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, वहीं गोवा भी गए। गोवा में सीएम सुक्ख ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बेटे की शादी में शामिल हुए। वहीं उन्होंने गोवा के सीएम से भी मुलाकात कर पर्यटन की दृष्टि से उनसे चर्चा की।
रोहडू की बेटी रेणुका ठाकुर को दी बधाई
वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रोहडू की बेटी रेणुका ठाकुर को वूमेन प्रीमीयर लीग के लिए नीलामी पर बधाई दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।