-
Advertisement
हिमाचल मौसम ने बदली करवट सफेद चादर में लिपटीं शिमला की सड़कें और रिज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Weather) ने एक बार फिर करवट बदल ली है। राजधानी शिमला (Shimla) में मंगलवार दोपहर बाद जोरदार ओलावृष्टि हुई है। वहीं लाहुल स्पीति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि हुई। इस ओलावृष्टि (Hailstorm) ने चंद मिनटों में ही पूरा रिज (Ridge) सफेद चादर में लिपट गया। ओलों की सफेद चादर जमने के बाद सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे फिसलन बढ़ गई। जिससे कई जगह गाड़ियां भी स्किट हुईए साथ ही शहर के कई सड़के यातायात के ठप्प हो गई। ढली बाईपास पर रोबोट से ओलों को हटाया गया। शिमला शहर में हुई भारी ओलावृष्टि ने सर्दी के मौसम में पड़ रही गर्मी से भी पर्यटकों सहित लोगों को राहत प्रदान की है। हालांकि शिमला व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों (Farmers) की मटर, फूलगोभी सहित स्टोन फ्रूट और सेब की फसल को हल्का नुकसान भी हुआ है।
मौसम विभाग ने 25 से जताई भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) व मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने चंबा, लाहुल स्पीति, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में हल्के बर्फ़बारी और चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। 22 फरवरी से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 25 फरवरी को फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बारिश (Rain) और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की अपडेट के अनुसार 25 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।