-
Advertisement

महंगाई का एक और झटकाः LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए नई कीमत
मार्च माह की पहली तारीख को आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ( Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ( commercial lpg cylinder) की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2119.50 रुपये हो गई है.
नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। स्थानीय करों के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। हर महीने की शुरुआत में ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया जाता है।
दूसरी बार बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में संशोधन किया गया था जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी है। 1 जनवरी को कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया गया था। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जहां लोगों की रसोई का बजट बिगड़ेगा, वहीं होटल-रेस्तरां और खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।