-
Advertisement
नाहन में उद्योगपति से लूटपाट, बंधक बनाकर ले उड़े नकदी, लैपटाप समेत आभूषण
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक उद्योग के मालिक (Industrial Owner) के साथ नाहन में कुछ बदमाशों ने लूटपाट (Looted) को अंजाम दिया। वारदात नाहन (Nahan) शहर के वार्ड नंबर तीन शिमला रोड की है, जहां किराये के मकान में रह रहे उद्योगपति को बंधक बनाकर बदमाश एक लैपटॉप, सोने की दो अंगूठियां और गोल्ड चेन उड़ा ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
दो बदमाश किराये का मकान तलाशने के बहाने घर में घुसे
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने नाहन में अकेले रह रहे एनके इंडस्ट्री के मालिक नरेंद्र गुलाटी को अपना शिकार बनाया। दो बदमाश किराये का मकान तलाशने के बहाने घर में घुसे। उन्होंने मकान मालिक के बारे में पूछा तो कहा कि वह नीचे रहते हैं। इस बीच उन्होंने उसके हाथ बांध दिए ( hostage) और इसके बाद कुछ नकदी के अलावा घर में रखा कीमती सामान ले उड़े। जैसे तैसे उन्होंने मकान की खिड़की से निकलकर गुन्नुघाट पुलिस चौकी को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने लूटपाट की घटना की पुष्टि की है। कहा कि वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। ये वारदात रात्रि करीब 8 बजे पेश आई। घटनास्थल का जायजा लिया गया है।