-
Advertisement
हिमाचल में सामूहिक दुष्कर्म, दो युवकों ने एक युवती से किया दुराचार, मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला (Solan District) में एक युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के तहत पड़ते दसो माजरा से सामने आया है। लड़की अपने परिवार के साथ यहां एक झुग्गी में रहती है। युवती से दुष्कर्म (Rape) की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की झुग्गी में मोबाइल लेने गई थी लड़की
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी झुग्गी में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में उनकी झुग्गी के साथ ही उत्तरप्रदेश के इस्लामपुर के मोहित जॉकी की झुग्गी है, जहां वह पिछले तीन चार साल से अपना मोबाइल चार्ज करते हैं। पीड़िता के परिजनो ने बताया कि उनकी बेटी मोबाइल (Mobile) लेने मोहित की झुग्गी में गई थी। जहां मोहित और उसके साथी शुभम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर तक जब उनकी बेटी वापस नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढते हुए मोहित की झुग्गी में पहुंचे और लोगों की मदद से दोनों के चुंगल से अपनी बेटी को छुड़ाया।
इस दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़िता को साथ लेकर परिजनों ने बद्दी महिला थाना (Baddi Women Police Station) में दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता (DSP Baddi Priyank Gupta) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला थाना बद्दी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। दो व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है।