-
Advertisement
सीएम सुक्खू अपने दोस्तों की सलाह पर ले रहे निर्णय, मंत्रियों-MLA को भी नहीं होती जानकारी
मंडी / शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) अपने चार दोस्तों की सलाह पर ही निर्णय ले रहे हैं और सरकार के ऐसे निर्णयों की जगहंसाई हो रही है। यह बात जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित बीजेपी की जन आक्रोश रैली (BJP Aakrosh Rally) को संबोधित करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्थानों को डिनोटिफाई (Denotify Institutions) करना समझ से परे है। कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक यह कहते फिर रहे हैं कि सरकार के निर्णयों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। बताया जाता है कि सीएम अपने चार दोस्तों के साथ सलाह करते हैं और उसके बाद फरमान जारी कर देते हैं। ऐसे कुछ एडवाइजर सरकार ने रख रखे हैं, जिनके निर्णयों से सरकार की फजीहत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्या निर्णय लेने हैं, यह सरकार का विशेषाधिकार है जिसपर वे कोई सवाल नहीं उठाना चाहते, लेकिन निर्णय जनहित में होने चाहिए।
बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी ऑपरेशन लोट्स की कर रहे चर्चा
जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि आज बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेसियों को शायद खुद इस बात की जल्दी है कि उनकी सरकार चली जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार की कार्यप्रणाली रही है, उस लिहाज से प्रदेश की जनता भी दुखी हो चुकी है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) से छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कांग्रेस से सरकार नहीं चलती तो फिर बीजेपी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार के हालात जिस दिशा में जा रहे हैं उसके लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।
19 कॉलेजों को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण संजीव कटवाल
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का 19 कॉलेजों को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आरोप बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कटवाल (BJP State Spokesperson Sanjeev Katwal) ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बिना कुछ सोचे समझे संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है। सुक्खू सरकार के इन जनविरोधी निर्णयों के चलते ही बीजेपी को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। संजीव कटवाल ने कहा कि 13 मार्च को बीजेपी शिमला में भी विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन सौंपकर सरकार के गलत निर्णयों से अवगत करवाएगी। बीजेपी सरकार ने लोगों की मांग पर दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों (Colleges) को खोला था ताकी बच्चें ग्रामीण स्तर पर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें, लेकिन सुक्खू सरकार ने कॉलेजों को बंद कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है, जिसका बीजेपी सड़क से लेकर विधान सभा सदन और कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।