-
Advertisement
अमृतपाल को पाकिस्तान चले जाना चाहिए-सांसद सिमरजीत मान का हैरान करने वाला बयान
वारिस पंजाब दे का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फरार अमृतपाल पिछले दो दिनों में अपने दो वीडियो जारी कर सीधे- सीधे पुलिस को चुनौती भी दे चुका है। इसी बीच लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरजीत सिंह मान ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। मान का कहना है अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मान का कहना है- हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे। क्या हम नहीं गए थे? अमृतपाल को नेपाल जाने की क्या जरूरत है। उन्हें पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) चले जाना चाहिए। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज।
दूसरा वीडियो जारी कर सरकार के खिलाफ उगला जहर
मान की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऐसी अटकलें लगाई जा रहा है अमृतपाल सिंह अमृतसर में अकाल तख्त, बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब या आनंदपुर साहिब के तख्त केशगढ़ साहिब में से किसी एक जगह पर सरेंडर कर सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को जारी अपने ताजा वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं बल्कि बागी है। उसने सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि वह हुकुमत से नहीं डरता जिसे जो करना है वह कर सकता है। जाहिर है पुलिस अभी तक अमृतपाल का नेट वर्क नहीं तोड़ पाई है और वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group