-
Advertisement

अमृतपाल ने सरेंडर के लिए रखी तीन शर्तें, कहाः मारपीट ना हो-पंजाब में रखें-सरेंडर को गिरफ्तारी ना बताएं
खालिस्तान समर्थक एवं वारिस पंजाब दे (Khalistan supporter and Waris Punjab De Chief) का चीफ अमृतपाल पंजाब में ही छिपा हुआ है। थक-हारकर वह अब सरेंडर करना चाहता है। इसके लिए उसने तीन शर्तें रखी हैं। पुलिस ने उसे पकडने के लिए घेरेबंदी तेज कर दी है। पुलिस को जो इनपुट मिला है,उसके मुताबिक वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल (Golden Temple in Amritsar) स्थित श्री अकाल तख्त साहिब या बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। इनपुट मिलते ही पुलिस ने दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दोनों शहरों में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।
धार्मिक नेता उसके सरेंडर को लेकर मध्यस्थता कर रहे
अमृतपाल (Amritpal) ने सरेंडर के लिए 3 शर्तें रखी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहली शर्त के मुताबिक वह चाहता है कि पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट ना की जाए। दूसरी. उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए। तीसरी, उसके सरेंडर को गिरफ्तारी ना बताया जाए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ धार्मिक नेता उसके सरेंडर को लेकर मध्यस्थता कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:उम्रकैद की सजा सुनते ही बेहोश हुआ माफिया, अतीक के लिए जूते की माला लेकर पहुंचा वकील