-
Advertisement
ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, मैहतपुर के एक उद्योग में था कार्यरत
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बहडाला में सोमवार सुबह पेश आये हादसे में हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान साथ लगते गांव भड़ोलियां कलां निवासी 39 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र मंगत राय के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। वहीं रेलवे पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
जानकारी के मुताबिक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रोजमर्रा की तरह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ड्रॉप करने के बाद वापस नंगल रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान बहडाला के पास मुनीष कुमार ट्रेन की चपेट में आने के चलते बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि जख्मों के ताव ना सहते हुए उसने मौके पर ही दम भी तोड़ दिया। मुनीष के ट्रेन से टकराने के फौरन बाद लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। घटना के संबंध में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुनीष कुमार के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि मुनीष कुमार इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर स्थित एक उद्योग में कार्यरत था। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम चंद का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मृतक के परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group