-
Advertisement
ऐसे पोंछ जाते हैं अंगूठे कि नीली हो गई रजिस्ट्री ऑफिस की दीवार
एक जमाने से चला आ रहा निजाम कई जगह बदल चुका है लेकिन नहीं बदला है तो अभी भी राजस्व से काम में अंगूठे लगाने का दस्तूर। इंसान भले ही कितना भी शिक्षित है लेकिन यहां पर अभी भी अंगूठा लगाना ही जरूरी है। अब ये रिवाज को ना जाने कब बदले लेकिन कागजों पर अंगूठा लगाने की इस औपचारिकता ने एक दफ्तर की दीवार की हालत जरूर बदल डाली है। हालत ये हो गई कि इस सरकारी दफतर की दीवार अब पूरी तरह से ब्लू यानी नीली हो चुकी है। ये कहानी जोधपुर के रजिस्टी ऑफिस की है।
सियाही को मिटाने का जरिया ऑफिस की दीवार को बना लिया
अंगूठा लगाने के बाद सियाही को अगर फौरन ना मिटाया जाए तो ये आसानी से नहीं छूटती। जोधपुर के रजिस्ट्री आफिस में जायदाद के काम से आने वाले लोगों ने सरकारी कागजों पर अंगूठा लगाने के बाद लगी सियाही को मिटाने का जरिया ऑफिस की दीवार को बना लिया। लोगों की इस आदत से अब ये दीवार पूरी तरह से नीली हो गई है। दीवार देखकर महसूस होता है कि इस दीवार पर किसी आर्टिस्ट ने स्कल्पचर बना डाला हो। हालांकि इस दफ्तर में नोटिस लगाया गया है कि अंगूठा लगाने के बाद सियाही दीवार पर न पोछें लेकिन लोगों के लिए दीवार ही सियाही को पोंछने को सबसे वाजिब जरिया बनकर सामने आई। अब हालत ये है कि इस दफ्तर की ये दीवार पूरी तरह से ब्लू हो चुकी है।
यह भी पढ़े:मार्केट में आया नया समोसाः देखकर लोग रह गए हक्के-बक्के, आखिर क्या है इसमें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group