-
Advertisement
कांगड़ा के दिनेश जिस यूनिवर्सिटी में रहे चौकीदार, अब उसी यूनिवर्सिटी से टीचर
शिमला। तमाम हालातों को चुनौती देकर सिर्फ मेहनत और हौंसले से किसी भी मुकाम को हासिल करने वालों की कई कहानियां हमारे सामने रही हैं; अब कांगड़ा के दिनेश कुमार ने ऐसी ही मिसाल पेश की है। दिनेश कुमार ने भी जीवन में अभावों और मुश्किलों को झेला लेकिन आगे जाकर कुछ हासिल करने की जिद से अब दिनेश दिनेश कॉलेज कैडर में टीचर बन गए हैं। परिवार का गुजारा चलाने और स्टडी के लिए शिमला आए दिनेश ने कभी एटीएम गार्ड तो कभी एचपी यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। लेकिन हिम्मत न हारने के जज्बे ने आज उन्हें उसी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज कॉडर में म्यूजिक का लेक्चरर बना दिया।
दिनेश कुमार तीन साल तक एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। इससे पहले वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड भी रहे लेकिन इसी नौकरी के साथ दिनेश कुमार ने एचपीयू के इकडोल से पहले कॉरेस्पोंडेंस में बीए किया और फिर एमए करने के बाद नेट क्लीयर किया।
नेट क्लीयर करने के बाद दिनेश कॉलेज कॉडर लैक्चरर के लिए मेहनत की और अब वो कॉलेज लेक्चरर भी बन गए हैं। कांगड़ा के रहने वाले दिनेश पिछले लगभग एक दशक से अपनी मां के साथ शिमला में रहे रहे हैं। अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी माता को देते हैं। दिनेश के लिए अच्छा मुकाम हासिल करना उनके पिता का सपना था जो दिनेश में अपनी मेहनत और लगन से पूरा कर लिया है।
यह भी पढ़े:पहली अक्तूबर से बद्दी में भी शुरू होगा एसडीएम ऑफिस, सीएम सुक्खू ने की घोषणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group