-
Advertisement
आखिर गुड्डू मुस्लिम कौन है? जिसका नाम अशरफ ने लिया था गोलियां चलने से पहले
यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त हत्या की गई उस दौरान भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। अतीक अहमद और अशरफ (Ashraf) को प्रयागराज (Prayagraj) के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी। हमलावरों ने अतीक अहमद के सिर में गोली मारी पुलिस के मुताबिक हमलावर मीडियाकर्मी बनकर वहां आए थे।
बेटे के अंतिम संस्कार बाबत मीडिया कर्मी पूछ रहे थे सवाल
कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) के गेट पर गोलियों से भूने (Gunned Down) गए अतीक अहमद और अशरफ अपनी आखिरी बात भी पूरी नहीं कर सके। गोली लगने से ठीक पहले मीडियाकर्मी उससे बेटे असद के अंतिम संस्कार में नहीं जाने को लेकर सवाल पूछ रहे थे। अतीक इसका जवाब दे ही रहा था कि तभी उसे गोली मार दी गई। पुलिस की गाड़ी से उतरते ही मीडियाकर्मियों ने उससे पूछा कि बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल ना हो पाने को लेकर उसका क्या कहना है। इस पर आगे बढ़ते हुए अतीक ने कहा कि नहीं ले गए तो नहीं गए। उसका इशारा पुलिस की ओर था।
अशरफ भी कुछ कहना चाहता था
भतीजे असद (Asad)के अंतिम संस्कार में ना शामिल हो पाने को लेकर अशरफ भी कुछ कहना चाहता था। शूटआउट शुरू होने से ठीक पहले उसने इस सवाल का जवाब देना शुरू किया था। अशरफ़ ने कैमरे पर गुड्डू मुस्लिम नाम के एक व्यक्ति के बारे में कुछ कहना शुरू ही किया था कि इतने में एक हमलावर ने उसे ढेर कर दिया। जिस गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नाम अशरफ अहमद ले रहा था , उसे बम बनाने का एक्सपर्ट (Bomb Expert) माना जाता है। गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि उसने उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े माफ़िया गिरोहों के लिए काम किया है। बाद में उन्होंने अतीक अहमद के ख़ास बुलावे पर उनके साथ काम किया। कहा जाता है कि 15 साल की उम्र में गुड्डू मुस्लिम ने छोटी-मोटी चोरियों से अपराध की दुनिया में कदम रखा। लेकिन कुछ समय बाद बाहुबलियों की पनाह मिलने के बाद उसने बम बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे इन गिरोहों के बीच वो इतना मशहूर हो गया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले हर बड़े आपराधिक मामले में गुड्डू मुस्लिम का नाम भी जुड़ने लगा। फरवरी माह में हुई उमेश पाल हत्या के बाद आए सीसीटीवी फुटेज में भी गुड्डू मुस्लिम को मौके पर बम फेंकते हुए देखा गया था।
गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार?
कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के महाराष्ट्र के नासिक जिले में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद यूपी पुलिस ने नासिक का रुख किया था। यह खबर सामने आ रही थी गुड्डू मुस्लिम को नासिक क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया था। हत्या होने के पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था। फ़िलहाल यह बात भी अब राज है कि अशरफ, गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहना चाहता था। कहा जा रहा है कि नासिक के एक निजी होटल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इस मुद्दे नासिक पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि जो न्यूज़ वायरल हो रही है वह पूरी तरह से निराधार है।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक व अशरफ की हत्या के बाद अलर्ट हुई होम मिनिस्ट्री,पत्रकारों के लिए बनेगी एसओपी