-
Advertisement
पीएम मोदी के कटआउट से बारिश का पानी हटाते बुजुर्ग का वीडियो वायरल-गृह मंत्री ने की तारीफ
कर्नाटक में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly Election Campaign in Karnataka) के बीच शुक्रवार को भारी बारिश हुई। इसके चलते गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का रोड शो रद्द करना पडा। लेकिन इसी दौरान एक वीडियो निकलकर सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति बारिश के कारण भीगे हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कटआउट को पोछते हुए दिख रहे हैं।
ಪ್ರಧಾನಿ ಶ್ರೀ @narendramodi ಅವರನ್ನು ದೇಶದ ಜನತೆ ತಮ್ಮ ಮನೆಯವರಲ್ಲಿ ಒಬ್ಬನೆಂದು ಭಾವಿಸಿದ್ದಾರೆ.
ದೇಶದ ರಾಜಕೀಯ ಇತಿಹಾಸದಲ್ಲಿ ಈ ಪರಿಯ ಪ್ರೀತಿ, ಗೌರವಕ್ಕೆ ಪಾತ್ರರಾದ ವ್ಯಕ್ತಿತ್ವ ಮತ್ತೊಂದಿಲ್ಲ.
ಇಂದು ದೇವನಹಳ್ಳಿಯಲ್ಲಿ ಜರುಗಲಿದ್ದ ಪಕ್ಷದ ರೋಡ್ ಶೋಗೂ ಮುನ್ನ, ಮಳೆ ಬಂದಾಗ ಕಂಡ ಅಪೂರ್ವ ದೃಶ್ಯ.#NaMo #BJPYeBharavase pic.twitter.com/S3WlvtlWqr
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 21, 2023
बुजुर्ग ने कहा. हमारे लिए मोदी भगवान है
अमित शाह द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो में एक सफेद शर्ट और धोती पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति बारिश के कारण भीगे हुए पीएम नरेंद्र मोदी के कटआउट को पोछते (Old Man Removing Rain Water From PM Modi Cutout) हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शूट करने वाले व्यक्ति ने जब उनसे पूछा कि वह ये काम पैसे के लिए कर रहे हैं तो बुजुर्ग ने जवाब में कहा कि उसकी कोई जरूरत नहीं है। बुजुर्ग ने आगे कहा. मुझे पैसे की कोई जरूरत नहीं है मैं यह केवल उनके प्रति अपने प्यार और विश्वास के लिए कर रहा हूं। भावनाओं में बहते हुए बुजुर्ग ने कहा. हमारे लिए मोदी भगवान है।
पीएम मोदी जी में अटूट विश्वास और स्नेह ही बीजेपी ने अर्जित किया
वीडियो शेयर करते हुए अमित शाह ने कहा. कर्नाटक के देवनहल्ली के इस खूबसूरत वीडियो को देखें। पीएम नरेंद्र मोदी जी में अटूट विश्वास और उनके लिए निस्वार्थ स्नेह ही बीजेपी(BJP) ने अर्जित किया है।