-
Advertisement
दलाई लामा को बदनाम करने की हो रही साजिश, बौद्ध धर्म के लोग जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
शिमलां। तिब्बत के 14वें आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर दलाई लामा की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। इस बयान में दलाई लामा ने बच्चे और उसके परिवार वालों से माफी मांगी। दलाई लामा ने अपने शब्दों के लिए क्षमा याचना की है। लेकिन अब बौद्ध समुदाय के लोगों में इसको लेकर काफी रोष है। शिमला में इस मसले पर बौद्ध समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया।
दलाई लामा के खिलाफ चीन और बाकी ताकतों की साजिश
बौद्ध समुदाय के लोगों ने अब इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है। ये सभी दलाई लामा के समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो को साजिश के तहत गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यहां दलाई लामा के खिलाफ साजिश रची जा रही है जिसमें चीन व अन्य ताकते शामिल है। इन साजिशों के खिलाफ चुप नहीं बैठा जाएगा और बौद्ध समुदाय के लोग हर साजिश का जवाब देंगे।
अनुमति मिलते ही सुप्रीम कोर्ट जाने की दी चेतावनी
प्रदर्शन के बाद शिमला में लाहौल स्पिति से विधायक रवि ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस करके नाराजगी जताई। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने इस वीडियो को दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है। टीआरपी के लिए सोशल मीडिया में इसे वायरल किया गया है। दलाई लामा के कार्यालय धर्मशाला से अनुमति के बाद वह मामले में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। यह चीन की साजिश है। भारत की सीमा चीन से नहीं बल्कि तिब्बत से लगती है इसलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है।