-
Advertisement
हिमाचलः डंडे के वार से पति ने कर दी पत्नी की हत्या, दो माह बाद मिला शव
शिमला। ऊपरी शिमला के तहत चौपाल उपमंडल के तहत मढ़ोग में आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की हत्या ( husband murder his wife) कर दी। इतना ही नहीं उसने हत्या करने के बाद शव को बागीचे में फेंक दिया। अब महिला का दो माह बाद गला-सड़ा शव बरामद ( Deadbody) हुआ है। महिला की सात साल और पांच माह की दो बेटियां भी हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार( Arrest)कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चौपाल ( Chopal) उपमंडल के तहत मढ़ोग के बैहन में नेपाली मूल का गोपाल पत्नी माया (27) और दो बच्चों के साथ रह रहा था। वे यहां एक बागवान के बगीचे में काम करते थे। मढ़ोग निवासी सुनील बरागटा जब सोमवार को अपने बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान बगीचे में उसे एक जूता व कपड़े बिखरे हुए मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी पढ़े:शिमला में बंदरों के हमले से घबराई युवती तीसरी मंजिल से गिरी नीचे, गई जान
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर तहकीकात की और कुछ दूरी पर एक सड़ा-गला शव बरामद किया। फॉरेंसिक टीम( forensic team) को मौके पर बुलाया गया। शव की शिनाख्त लापता चल रही माया के तौर पर हुई। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतक महिला के पति गोपाल से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी। पुलिस के मुताबिक गोपाल ने डंडे के वार से पत्नी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उस डंडे को भी बरामद कर लिया है। माना जा रहा है कि कहासुनी व आपसी अनबन की वजह से आरोपी ने पत्नी की हत्या की। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group