-
Advertisement
ब्रेकिंगः सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के थाना प्रभारी सहित तीन कर्मी निलंबित
नादौन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह क्षेत्र नादौन पुलिस के थाना प्रभारी सहित तीन कर्मी निलंबित किए गए हैं। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने नादौन पुलिस स्टेशन(Nadaun Police Station)के बगल में ही थाना प्रभारी के सरकारी क्वार्टर में बैठकर शराब पी। जिस वक्त ये तीनो शराब पी रहे थे, एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ( SP Hamirpur Dr Aakriti Sharma) वहां पहुंच गई। ये सारा वाक्या सात साढ़े 11 बजे का है।
थाना प्रभारी के क्वार्टर में शराब पीते पाए गए
इस दौरान थाना प्रभारी योगराज चंदेल ,एएसआई बेसरी राम, हेड कांस्टेबल सतिंदर सहित तीनों डयूटी से नदारद पाए गए। पड़ताल करने पर तीनों थाना प्रभारी के क्वार्टर में शराब पीते पाए गए। उसके बाद तीनों का मेडिकल करवाया गया फिर उन्हें सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया। इन तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी।डीआईजी मधु सुदन भी मौके पर पहुंच गए है।
यह भी पढ़े:निजी वाहनों में ढोई जा रही थी सवारियां, आरटीओ ने लगाया 25 हजार जुर्माना