-
Advertisement
भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ICC 2023 One Day World Cup) के शेड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस साल आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, जो कि 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल 2023 के बाद 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के सभी वेन्यूज का ऐलान करेगा। बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा सकता है। बता दें कि साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम अब 2023 के वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारत की धरती पर आएगी।
ये स्टेडियम हुए हैं शॉर्टलिस्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड कप के मैचों के लिए कई वेन्यू तय किए गए हैं। जिसमें धर्मशाला, हैदराबाद, नागपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, राजकोट और इंदौर स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी शहरों में से सिर्फ सात शहरों में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलेगी।हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के ज्यादातर मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेले जा सकते हैं। जबकि, बांग्लादेश के ज्यादातर मुकाबले गुवाहाटी और कोलकाता में खेले जा सकते हैं।
टीम इंडिया ने की ये मांग
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ मीटिंग की है। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच स्लो पिच वाले वेन्यू पर खेलने की मांग की है ताकि स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सके।
गेंदबाजों को मिलेगी मदद
जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने की काफी संभावना है। इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले भी ऐसी धीमी पिच वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टीम इंडिया का टारगेट
इस साल का टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट 2023 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करवाना है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 12 साल पहले भारत में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़े:झडप के बाद पहलवानों ने कहा,मेडल के साथ जान भी दे देंगे-स्वाति मालीवाल भी धरने पर