-
Advertisement

ब्रिटेन में चार्ल्स-कैमिला की ताजपोशी, आर्कबिशप ने किंग को 360 साल पुराना ताज पहनाया
ब्रिटेन में 74 साल बाद आज ताजपोशी समारोह (Coronation Ceremony) चल रहा है। इस दौरान आर्कबिशप ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को सारी रस्मों के बाद ताज पहनाया। क्वीन ने जो ताज पहना उससे कोहीनूर को हटा लिया गया था। ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद ताजपोशी हो रही है। इससे पहले 1953 में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ (late Queen Elizabeth) की ताजपोशी हुई थी। बीते साल उनके निधन के बाद अब किंग चार्ल्स (King Charles) की ताजपोशी हो रही है। इस आयोजन पर करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
The Archbishop of Canterbury crowns King Charles III.
Cries of God Save The King fill Westminster Abbey.#Coronation pic.twitter.com/MjCZbE7l3T
— Royal Central (@RoyalCentral) May 6, 2023
पूरी दुनिया की नजरें इस कार्यक्रम पर लगी हैं। खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद, जिस रास्ते से किंग का काफिला निकवा, वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बकिंघम पैलेस, द मॉल और वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च के बाहर भारी भीड़ जुटी थी। लोग परिवार के साथ सड़क, पार्क और फुटपाथ पर मौजूद थे।