-
Advertisement
ये रहा नोट बदलने का फार्मूला-127 दिन और 26 लाख की लिमिट-बाकी बचे नोट के बारे में समझें
दो हजार रुपए के नोट (Two Thousand Notes) का चलन बंद होने जा रहा है,फिर से नई चर्चा शुरू है। अब सवाल ये है कि आप असल में कितने नोट बदलवा सकते हैं। कोई भी नागरिक बैंक में जाकर 2000 रुपए के नोट को बदल सकता है। आरबीआई( RBI) के मुताबिक 23 मई यानी एक दिन के बाद आप अपने पैसे को बदल सकते हैं। आरबीआई ने नोटों को बदलने की लिमिट लगा दी है आप अधिकतम सिर्फ 26 लाख रुपए के नोट को ही बदल सकते हैं। इससे ज्यादा नोटों को बदलने में आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है।
2540,000 रूपए के नोट बदलने के बाद भी है ऑप्शन
आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आप एक दिन में सिर्फ 2000 रूपए के 10 नोट यानी 20,000 रूपए ही बदल सकते हैं और आप यह काम 30 सितंबर 2023 तक ही कर सकते हैं। आम लोगों को 2000 रुपए के नोट जमा करने या बदलने के लिए केवल 127 दिन मिलेंगे। बता दें 127 दिन में हर ग्राहक सिर्फ 2540000 रूपए के नोट ही बदलवा सकेगा। अब अगर आपके पास 5 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा रुपये के नोट हैं तो आप क्या कर सकेंगे। अगर आपके पास में इससे ज्यादा लिमिट के पैसे हैं तो इसके लिए आपके पास में एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है। खाते में केवाईसी होना भी जरूरी है। अगर आपकी केवाईसी नहीं होगी तो आप अपने पैसे को बदल नहीं सकते हैं। केवाईसी होने पर ही आप पैसे को बदलवा सकते हैं।
ज्यादा नोट होने पर सोर्स की देनी होगी जानकारी
अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आपको अपनी इनकम के सोर्स के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही जिन लोगों के पास में अकाउंट नहीं है वह 26 लाख रुपए से ज्यादा के नोट नहीं बदलवा सकते हैं। याद रहे कि मार्च 2018 में 6.73 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2,000 रुपए के नोट चलन में मौजूद थे लेकिन मार्च 2023 में इनकी संख्या घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपए रह गई। इस तरह चलन में मौजूद कुल नोट का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही 2,000 रुपए नोट रह गए हैं जो मार्च 2018 में 37.3 प्रतिशत थे। आरबीआई (RBI) के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी के मुताबिक 2,000 रुपए के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:Big Breaking: दो हजार रुपए के नोट चलन से होंगे बाहर