-
Advertisement
पीएम मोदी को फिजी का सर्वोच्च सम्मान, वैश्विक नेतृत्व के लिए दिया गया
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Fiji highest honor Companion of the Order of Fiji) से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका की ओर से वैश्विक नेतृत्व को देखते हुए पीएम मोदी को दिया गया है। ये सर्वोच्च सम्मान अब तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को दिया गया है।
पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को सम्मानित किया
फिजी के पीएम द्वारा वहां के (Fiji Highest Honour) सर्वोच्च सम्मान, कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। फिजी द्वारा पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के तुरंत बाद पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।
मारापे ने एम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया था
पीएम मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे है। यह किसी भी भारतीय पीएम की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे (Papua New Guinea PM James Marape) ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका स्वागत किया।