-
Advertisement
Cannes फेस्टिवल: श्रुति हासन की लुक के दीवाने हुए लोग, उर्वशी ने पहना कुछ ऐसा, हुईं ट्रोल
दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स फेस्टिवल (Cannes Festival) में हर दिन कई बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही हैं। वहीं, 76वें कान्स फेस्टिवल में साउथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन का नाम भी जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर श्रुति की रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
इस इवेंट के रेड कार्पेट में श्रुति हासन (Shruti Haasan) काले रंग के आउटफिट में नजर आईं। श्रुति हासन कान्स फेस्टिवल में अपनी इंटरनेशनल मूवी द आई के प्रमोशन के लिए मौजूद हैं।
हमेशा इसे ब्लैक बनाएं
श्रुति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रेड कार्पेट लुक की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए श्रुति ने कैप्शन में लिखा कि रेड कार्पेट, लेकिन हमेशा इसे ब्लैक बनाएं।
पहनी थीं ऐसी ड्रेस
इस इवेंट में श्रुति ने डिजाइनर सुरभि शुक्ला की फ्लोरल पैटर्न वाली ड्रेस पहनी थी और अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप कैरी किया था।
इस साल किया डेब्यू
इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी, सनी लियोनी (Sunny Leone) और मौनी रॉय जैसी कई अभिनेत्रियों ने भी अपना डेब्यू किया है।
पहनीं स्टाइलिश आउटफिट
कान्स के रेड कार्पेट पर पहले दिन सनी लियोनी हरे रंग के स्टाइलिश आउटफिट में दिखीं। सनी लियोनी ने वन-शोल्डर और थाई गाई स्लिस्ट गाउन पहना हुआ था। सनी की इस लुक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
लुक थी काफी बोल्ड
वहीं, इस बार डायना पेंटी (Diana Penty) ने भी कान्स में डेब्यू किया है। रेड कार्पेट लुक के लिए डायना ने ब्लैक ड्रेस चुनीं, जिसमें क्रॉप्ड ब्लेजर के साथ प्लंजिंग वी नेकलाइन और बैलून स्लीव्स थे। इसके साथ उन्होंने मैचिंग धोती स्टाइल स्लिट ट्राउजर कैरी किया और ग्लैम मेकअप किया था, जिससे उनकी लुक काफी बोल्ड लग रही थी।
image.png
photo source: twitter
दिख रही थी बेहद अलग
कान्स के फर्स्ट लुक में डायना पेंटी ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक की स्टनिंग गोल्डन को-ऑर्ड सेट पहना था। डायना ने फिट लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग क्राप टॉप पहना था, जिसमें गोल्ड थ्रेड एंब्रायडरी वर्क किया गया था और उसमें क्रिस्टल जड़े हुए थे। अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्डन ड्रेस के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने शिमरी आईशैडो, ब्रॉन्ज ब्लश्ड चीक्स, स्लीक बैक आईलाइनर और न्यूड लिप कलर कैरी किया था। इसमें डायना पेंटी की लुक बेहद डिफरेंट दिख रही थी।
बटौरी खूब सुर्खियां
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभी तक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। अब तक कान्स में उर्वशी सात से ज्यादा ड्रेसेज में दिख चुकी हैं। उर्वशी ने अपने सी-ग्रीन लिपस्टिक से लेकर मगरमच्छ वाले नेकलेस के कारण खूब सुर्खियां बटौरीं।
चौंक गया हर कोई
वहीं, अब उर्वशी की एक रेड कार्पेट लुक सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। इस नई लुक में उर्वशी हरे रंग की फीदर ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी ने हरे पंखों वाले सेक्विन से सजे फ्लोर-लेंथ गाउन के साथ हरे पंखों से सजे हुए हेडगेयर, झुमके, अंगूठियां, खुले बाल, बोल्ड आई मेकअप, प्लम लिप शेड और हैवी कॉन्टूरिंग को कैरी किया है।
ट्रोल कर रहे लोग
उर्वशी की इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बहुत सारे लोग उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं। कोई उन्हें तोता परी तो कोई उन्हे पोकेमान और जटायु कह रहा है।
प्रिंसेस की तरह की शिरकत
इस इवेंट के रेड कार्पेट पर मौनी रॉय (Mouni Roy) ने प्रिंसेस की तरह शिरकत की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू की फोटोज शेयर की हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि डेब्यू। आज रात कान्स के रेड कार्पेट पर। ये एक ड्रीम डेब्यू था और मुझे इसका हर सेकेंड याद है। आने वाले दिनों में बहुत सारी यादें लेकर जा रही हूं। साथ ही आपके फीड्स को लगातार स्पैम करती रहूंगी।
यह भी पढ़े:CANNES फेस्टिवल 2023: सनी लियोनी का रेड कार्पेट पर पहला दिन, डायना पेंटी ने लूटी महफिल