-
Advertisement
नए संसद भवन के उद्घाटन पर राष्ट्रपति को ना आमंत्रित करना लोकतंत्र की हत्या- बोले पवन खेड़ा
धर्मशाला। नए संसद भवन यानी सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति को ना आमंत्रित करना लोकतंत्र की हत्या है। इसी को देखते हुए कांग्रेस और अन्य 20 सहयोगी दलों में उद्घाटन समारोह में ना जाने का निर्णय लिया है। ये बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को धर्मशाला में कही। उनका कहना था कि राष्ट्रपति संसद में चुने हुए होते हैं और देश के पहले नागरिक होते हैं। इसलिए सभी को राष्ट्रपति पद का सम्मान करना चाहिए। अभी कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर विधानसभा भवनों के उदघाटन में राज्यपालों को ना बुलाने को लेकर प्रसारित हो रहे हैं। राज्यपाल और राष्ट्रपति की चयन में भिन्नता है, क्योंकि राष्ट्रपति चुने हुए होते हैं और राज्यपाल केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए होते हैं। ऐसे में विधानसभा भवनों में उद्घाटन में राज्यपाल को ना बुलाना कोई बड़ी बात नहीं हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि इस तरह के काम करने पीएम नरेंद्र मोदी अपना कद खुद ही छोटा किए जा रहे हैं। यह बात स्वीकार है कि 2014 के चुनावों के दौरान देश की जनता में कांग्रेस को लेकर नफरत एवं रोष का भाव था, इस कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2019 में भारत पाकिस्तान के बीच विवाद को लेकर जनता में देशभक्ति में दूसरी बार बीजेपी जीत गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता मुद्दों पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही दावा किया गया था कि चीन को भारत लाल आंखें दिखाएगा। सरकार चीन का लाल आंखें आज तक नहीं दिखा पाई, बल्कि चीन के लिए रेड कापरेट जरूर बिछाती है और क्लीन चिट देती है। पीएम मोदी 18 बार चीन का दौरा कर आए, लेकिन एक बार भी सीमा विवाद को लेकर चीन से एक भी प्रश्न नहीं कर पाए।
पवन खेड़ा ने कहा कि देश में स्थिति यह है कि विवाद के चलते मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, वह तो आस्ट्रेलिया में अपने समर्थकों को जहाज में भरकर ले जाने में मस्त हैं। 26 मई को बीजेपी का नौ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों को अगले एक सप्ताह तक घर घर जाकर जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने पिछले नौ सालों से जनता को गुमराह किया है। इस मौके पर धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आइटी सलाहकार गोकुल बुटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार,ये हैं खूबियां