-
Advertisement
कनाडा के टॉप गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
कनाडा के टाॅप-10 गैंगस्टरों (Canada’s top-10 Gangsters) में शामिल अमरप्रीत समरा (Amarpreet Samra) उर्फ चक्की की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। अमरप्रीत वैंकूवर (Vancouver) में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में हिस्सा लेने आया था,उसी दौरान ये वारदात हुई। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह समारोह स्थल से बाहर निकला तो ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप (Brothers Keepers Group) ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा (Opened Fire) दी। जिससे उसकी वहीं मौत (Death) हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags