-
Advertisement
कालाअंब में आयकर विभाग की दबिश, लेड उद्योग का रिकार्ड कब्जे में लिया
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kalaamb) के एक लेड उद्योग पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने दबिश देकर रिकार्ड कब्जे में लिया है। आयकर विभाग की टीम दिल्ली ( Delhi) से पहुंची। टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से कार्रवार्ई अमल में लाई।
यहां तक कि टीम ने विभाग के स्थानीय कार्यालय को भी सूचित नहीं किया। टीम ने सिर्फ सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस को छापेमारी से कुछ घंटे पहले ही सूचना दी। लिहाजा, पुलिस ने पुलिस सुरक्षा के साथ उद्योग का रिकार्ड खंगाला। बताया जा रहा है कि इस टीम में करीब दो दर्जन से भी अधिक जांच अधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़े:बड़ा खुलासाः मंडी शराब कांड के सरगना से जुड़े हैं ऊना की नकली शराब मामले के तार
सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास दो दर्जन के करीब आयकर विभाग के टीम सदस्य कालाअंब पहुंचे। टीम ने उद्योग में जाते ही सभी कर्मचारियों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि टीम आखिर किस इनपुट के आधार पर यहां आई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जीएसटी विभाग सिरमौर और उससे पहले सीजीएसटी की टीम भी यहां से रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले चुकी है।