-
Advertisement
ददाहू-संगडाह सड़क पर दनोई के समीप सीधे खाई में उतरी कार, पांच लोग थे सवार
नाहन। हिमाचल में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। सिरमौर जिला में एक हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। ददाहू-संगडाह सड़क पर दनोई के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। संगडाह से ददाहू की ओर आ रही कार सड़क से बाहर होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि सड़क से बाहर होने के बाद कार सीधे खाई में उतर गई। इस कार में दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे, जो हादसे में बाल बाल बच गए। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आई है। जानकारी मिली है कि छोटे-छोटे बच्चों सहित पांचों लोग खाई से खुद ही मुख्य मार्ग तक पहुंच गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिली है। मौके पर फिलहाल अभी पुलिस नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़े:परिवार के साथ कुल्लू घूमने आए उतराखंड के पर्यटक की खाई में गिरकर मौत